किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 


गाजीपुर। बिरनो थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बिरनो थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज पाक्सो एक्ट के मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्त रोशन भारती पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम जलालाबाद थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को शुक्रवार को सुबह समय 09.15 बजे छपरी गाँव से गिरफ्तार किया। बताते चलें कि वादिनी मुकदमा के नाबालिग लड़की को अज्ञात अभियुक्त द्वारा भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाने में लिखित तहरीर दी थी। दौराने विवेचना धारा 18 पाक्सो एक्ट बढोत्तरी हुई एवं अभियुक्त रोशन भारती पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम जलालाबाद थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव तथा आरक्षी मुलायम सिंह व राहुल यादव शामिल रहे।

Hits: 333

Leave a Reply

%d bloggers like this: