दुराचार के मामले में आरोपी सहित दो धराये

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे, अभियान के तहत क्षेत्र के अमारी गेट के पास जखनियां रोड से, दुराचार से सम्बंधित दर्ज मुकदमें से सम्बन्धित, प्रकाश में आये अभियुक्त शैलेश मौर्या पुत्र उदयभान मौर्या निवासी नूरपुर नगरीपा थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ व नामजद अभियुक्त संजय चौहान पुत्र स्व. सुरेश चौहान निवासी खोजवां थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को वुधवार को सुबह 7.30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रितेश द्विवेदी तथा आरक्षी विनोद मौर्या, विजय यादव तथा अभय कुमार शामिल रहे।

Hits: 265

Leave a Reply

%d bloggers like this: