तीन वांछित अभियुक्त चढ़े पुलिस के राडार पर
गाजीपुर। मरदह थाना पुलिस ने सोमवार को घटित जमीन सम्बन्धित विवाद में अश्विनी गिरी की हत्या के प्रयास के सनसनीखेज घटना के वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। घायल की चिकित्सा वाराणसी ट्रामा सेन्टर में जारी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मरदह के कुशल निर्देशन में ग्राम नसीरुद्दीनपुर में सोमवार को घायल की पत्नी वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर पर आरोपीगण नेहरू कुशवाहा, नन्दू यादव व गामा यादव निवासीगण ग्राम नसीरुद्दीनपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर को नसीरुद्दीनपुर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मरदह पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नन्दलाल मिश्रा तथा आरक्षीगण बन्दू प्रसाद, विशाल सिंह, मुन्ना सिंह तथा सर्वेश मिश्रा थाना मरदह, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Hits: 266