अवैध असलहे व कारतूस सहित दो धराये

गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस ने सोमवार को नाजायद तमन्चा व कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को रात करीब आठ बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों व लुटेरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक विकास सिंह मय हमराह बीरपुर मोड़ मौजूद थे,उसी दरम्यान मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति अवैध तमंचा के साथ बीरपुर से जसेदवपुर की तरफ जाने वाले हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम ग्राम बीरपुर धर्मपुरा मोड़ से दो संदिग्धों को रात करीब आठ बजे रोककर उनकी तलाशी ली, तो अभियुक्त अजीत राय उर्फ भोलू पुत्र ब्रह्माशंकर राय उर्फ मुन्ना राय निवासी ग्राम शेरपुर कला थाना भांवरकोल गाजीपुर के कब्जे से एक नाजायज तमन्चा .315 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व एक मोबाईल रेडमी बरामद हुआ। वहीं दूसरे अभियुक्त नितेश राय पुत्र सत्येन्द्र कुमार राय निवासी ग्राम शेरपुर कलाँ थाना भांवरकोल गाजीपुर से एक नाजायज तमन्चा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में
उपनिरीक्षक विकास सिंह के अतिरिक्त श्रीप्रकाश यादव व आरक्षीगण अम्बुज मिश्रा, जितेश कुमार तथा रमाशंकर गौतम शामिल रहे।

Hits: 167

Leave a Reply

%d bloggers like this: