लूट के रुपयों व अवैध असलहे संग लूटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे लूटे गये 109830 रुपये नकद, बैग तथा कागजात बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की सघन चेकिंग में ग्राहक सेवा केन्द्र नायकडीह से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश मे आये दो अभियुक्तों को छपरी नहर के पास से ़धर दबोचा।
स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र नायकडीह से गत 13 अक्टूबर को लूट की घटना हुई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास गोंड़ पुत्र लक्षन गोड़ निवासी भीखमपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर और विकास राजभर पुत्र अमेरिका राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ रहे। गिरफ्तार अभियुक्त विकास गौड के पास से एक पिस्टल .32 बोर मय जिंदा कारतूस तथा लूट का 60310 रुपया व एक मोटर साइकिल ग्लैमर नं0 यूपी 54 के 7017 बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 में थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के बैंक मैनेजर से 60 लाख रुपय लूट कर अपने अन्य साथियो के साथ गोली मारकर हत्या करने में वह करीब 15 माह जेल में रहा। अभी लगभग एक माह पूर्व ही जेल से रिहा होकर आया था। मुकदमा लडने के लिए रुपये की आवश्यकता थी। जिसके कारण उसके द्वारा अपने साथी विकास राजभर पुत्र अमेरिका राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के साथ मिलकर नायकडीह ग्राहक सेवा केन्द्र मे लूट की घटना की गयी। अभियुक्त विकास राजभर से सम्बन्धित लूट का 49520 रुपया नगद व एक तमंचा 315 बोर मय तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2021 मे थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ मे ग्राहक सेवा केन्द्र से 1 लाख 70 हजार रुपया की लूट की घटना किया था जिसमें वह जेल गया था और अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से छुटकर आया है। अभियुक्त विकास गोड़ पर चार तथा अभियुक्त विकास राजभर पर छह अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अपराधियों को गिरफ्तार कर बरामदगी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम में
थाना दुल्लहपुर के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दूबे,आरक्षी रोहित सिंह,
कमलकांत साहू, सर्वेश प्रजापति, वैभव कुमार यादव, रंजीत सिंह व रामानन्द यादव के साथ ही साथ स्वाट टीम गाजीपुर के उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, मुख्य आरक्षी शैलेश कुमार यादव,आरक्षीगण आशुतोष सिंह, चन्दनमणि त्रिपाठी,अजय प्रसाद व प्रमोद सरोज शामिल रहे।

Visits: 294

Leave a Reply