डीएम, एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी सीसीटीवी कैमरे की हकीकत

गाजीपुर। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पेट) की लिखित परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एंव पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
अधिकारी द्वय द्वारा स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज एंव स्नातकोत्तर पी जी कालेज गोराबाजार पहुचकर सुबह की प्रथम पाली सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक हो रही परीक्षा का जायजा लिया तथा केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट को किसी भी प्रकार की नकल की सूचना न प्राप्त होने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने परिक्षा केन्द्र के कक्षों मे पहुचकर उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मन्शानुरूप परीक्षा कराये जाने हेतु निर्देश दिया। उन्होने परीक्षा केन्द्रो पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया तथा कन्ट्रोल रूम मे पहुंचकर कक्षवार सीसीटीवी कैमरों के संचालन का स्क्रीन का अवलोकन किया।
उन्होने कहा कि परीक्षा हेतु जनपद में निर्धारित 16 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 35520 परीक्षार्थियों का आवंटन किया गया है। एक पाली में 8880 परीक्षार्थियो के लिए स्थान आवंटित किया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट, पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, लगाये गये है।

Visits: 181

Leave a Reply