निर्वाचन कार्य के कार्मिक प्राप्त करें अपना भत्ता

गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में ड्यूटी करने वाले अधिकारी/कर्मचारी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रोआब्जवर्स, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, जिन्होंने अपना यात्रा भत्ता-दैनिक भत्ता/पारिश्रमिक/मानदेय की राशि प्राप्त नही किया हो,वे तत्काल अपना चुनाव भत्ता की राशि कोषागार से प्राप्त कर लें।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सम्बन्धित लोगों को अपना निर्वाचन ड्यूटी का पेपर एवं आई0डी0 प्रुफ प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सम्पन्न हुए छः माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है, यदि सम्बन्धित कार्मिक अपना शीघ्र चुनाव भत्ता नहीं प्राप्त करते हैं तो उसे राजकोष के सम्बन्धित प्राप्ति लेखा शीर्षक में जमा करा दिया जायेगा।

Hits: 198

Leave a Reply

%d bloggers like this: