नकली सोना और नकली नोट देकर ठगी करने वाले तीन ठग पहुंचे हवालात

गाजीपुर‌। पीली धातु को सोना व नकली नोट (मनोरंजन बैंक प्रत्याभूत) को असली बताकर धोखा धड़ी करने वाले तीन ठगों को असलहा व कारतूस के साथ स्वाट टीम व सादात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्वेक्षण में शनिवार को थानाध्यक्ष सादात व स्वाट टीम मय हमराह फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के समता डिग्री कालेज के पास रेलवे क्रासिंग सादात से अभियुक्त धुरपति बिन्द पुत्र करीमन निवासी ग्राम सालिकपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर, लौटू राम पुत्र स्व. शंकर राम निवासी ग्राम अन्दोखर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर व रामधारी राजभर पुत्र स्व. राजकुमार राजभर निवासी ग्राम वीरारायपट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। उनकी तलाशी लेने पर अभियुक्त धुरपति बिन्द के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस, लौटू राम के पास से एक सिल्ली पीली धातु वजन करीब 500 ग्राम, एक तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस तथा रामधारी राजभर के पास से अखबारी पेपर में लपेटा हुआ मनोरंजन बैंक प्रत्याभूत की 2000 रुपये का 47 नोट, 500 रूपये की 42 नोट तथा 200 रुपये की 94 नोट कुल 133800 रु0 तथा अभियुक्तगण के कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस बरामद किया गया। उक्त मोटरसाईकिल का नम्बर प्लेट बदलकर अभियुक्तगण अपनी पहचान छिपाकर अपराध कारित करते हैं।
पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर गाँव की भोली भाली जनता को धोखा धड़ी से उपरोक्त पीली धातु को असली सोना बताकर कम दामों में बेचा करते हैं और खरीददारी के दौरान ही नकली नोटो (मनोरंज बैंक प्रत्याभूत) को गाँव की भोली भाली जनता को असली नोटों के साथ मिलाकर हेराफेरी करके धोखाधड़ी से देकर लाभ अर्जित करते हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया। धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील तिवारी व प्रवीण यादव थानाध्यक्ष थाना सादात, मुख्य आरक्षी विनय यादव स्वाट टीम, मुख्य आरक्षी रामराज सरोज व आरक्षी जिलाजीत वर्मा थाना सादात गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 1039

Leave a Reply