मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी कल

गाजीपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार 10अक्टूबर,2022 को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक मनोविज्ञानी डॉ. कंचन सिंह के अनुसार, “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम” महाविद्यालय के “कुबेरनाथ राय सभागार” में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता” विषयक संगोष्ठी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। गोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ.बी.डी. मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष,मनोविज्ञान विभाग एवं विशिष्ट वक्ता डॉ. यशवंत सिंह पूर्व अध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग पीजी कॉलेज होंगे। कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन सुश्री तूलिका श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो.रामनगीना सिंह यादव करेंगे।
इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा अपनी राय रखी जाएगी और उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा, विद्यार्थियों- शोधार्थियों द्वारा किया गया सर्वेक्षण,प्रदर्शनी एवं मनोविज्ञान क्रीड़ा का भी आयोजन होगा।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ.कंचन सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम मध्यान्ह 12 बजे से आरंभ होकर संध्या पांच बजे तक चलेगा, जिसमें शिक्षकों, शोधार्थियों एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की सहभागिता अपेक्षित है।

Visits: 98

Leave a Reply