प्रशिक्षण में खराब भोजन नास्ता पर बिफरे अध्यापक

गाजीपुर। प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों व शिक्षामित्रों का निपुण भारत के तहत संचालित चार दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी सादात पर जारी है।
इस प्रशिक्षण में अध्यापकों का अलग-अलग बैच बनाकर मास्टर ट्रेनरों द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले नास्ते व भोजन को लेकर प्रतिभागियों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कई प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि खाने में चावल-दाल, पूड़ी-सब्जी के साथ एक मीठा व नाश्ता में चाय के साथ बिस्कुट या नमकीन दिया जा रहा है। जबकि प्रशिक्षणार्थियों के भोजन व स्टेशनरी के नाम पर प्रति प्रशिक्षु 150 रुपये मिल रहा है। उनका कहना है कि ऐसा साधारण खाना देकर सरकार से मिले पैसों को बचाया जा रहा है।
उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय सीधा उत्तर देने से बचते रहे और अन्य ब्लाकों पर चल रहे प्रशिक्षण में दिए जाने वाले भोजन से तुलना करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

Visits: 42

Leave a Reply