चोरी की मोबाईल बना जी का जंजाल
गाजीपुर। सुहवल थाना पुलिस ने लूट की मोबाईल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियाँ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुहवल तारावती यादव मय हमराह, क्षेत्र चक्रमण के दौरान क्षेत्र के मेदनीपुर तिराहे से होकर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान लूट के अभियुक्तगण मोनू कुमार बिन्द पुत्र श्याम अवध बिन्द तथा दिलीप कुमार बिन्द पुत्र जगपत राम बिन्द निवासीगण ग्राम परमेठ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से गत पांच अक्टूबर को रात्रि करीब 11.30 बजे ग्राम मेदनीपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर से लूटी गई मोबाईल रियल मी स्मार्टफोन बरामद किया गया।
उनके विरूद्ध थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव तथा आरक्षी कृष्ण कुमार व रोहित कुमार यादव शामिल रहे।
Hits: 287