चालीस लाख की हेरोइन संग तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस द्वारा 415 ग्राम अवैध हेरोईन के साथ वुधवार को समय 16.35 बजे एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का सहयोगी सरफराज पुत्र मो0 शमीम अहमद निवासी ग्राम नुरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर जो थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर से 25 हजार रूपया का ईनामियां अपराधी है,जो पुलिस को देखते ही मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं, अवैध शस्त्र की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश पर उपनिरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र मय हमराह गाजीपुर द्वारा मुखबीर की सूचना पर मिर्चा मोड़ ग्राम निरहु का पुरा से 02 कि0मी0 दक्षिण से अभियुक्त फैजान अहमद पुत्र मो0 शमीम अहमद निवासी ग्राम नुरुद्दीन पुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 415 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद हुआ, जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 40 लाख रूपया बताई गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह थाना दिलदारनगर मय हमराह व वरिष्ठ उप निरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र मय हमराह शामिल रहे।
Hits: 125