महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की मनी जयंती

गाजीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती जनपद में धुमधाम से मनाई गई। विद्यालय, महाविद्यालयों सहित राजकीय कार्यालयों व संस्थानों में कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यार्पण किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, उनके कृतित्व व व्यक्तित्व प्रकाश डाला गया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों का अनुकरण करते उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा पुलिस लाइन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। इसी क्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को जखनियां के ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह, सादात के कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन मरदापुर में चेयरमैन डॉ. विजय यादव, बापू महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह, समता पीजी कॉलेज में प्रबन्धक इं. सभाजीत सिंह, लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर में प्रबन्धक अजय यादव, जेडी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज चैनपुर में प्रबंध निदेशक डॉ. विजय बहादुर यादव सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुखों व अन्य वक्ताओं ने महापुरषद्वय के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील किया।
सादात नगर स्थित बापू डिग्री कालेज में प्राचार्य प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने ध्वजारोहण किया। प्राचार्य ने ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे हमारे व्यक्तित्व में साहस, परहित, दया, सेवा आदि मूल्यों का विकास होता है। हम सबको अपने दैनिक जीवन में महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के विचारों तथा नियमों का अनुपालन करना चाहिए। उनके नैतिक और आध्यात्मिक विचारों से सदाचरण का निर्माण होता है, जो व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका, शिक्षणेत्तरकर्मी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन डॉ. विनोद सिंह ने किया।

Visits: 52

Leave a Reply