काल बनी कृषक एक्सप्रेस

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी भटनी रेलमार्ग के हुरमुजपुर हाल्ट पर सोमवार की दोपहर पौने बारह बजे कृषक एक्सप्रेस से कटकर वृन्दावन गांव निवासी छप्पन वर्षीय रामजनम चौहान की मृत्यु हो गयी। घटना की जानकारी होते ही वहां आसपास के लोगों और ग्रामीणों की भीड़ जूट गयी।
मृतक के पुत्र रमाकांत चौहान ने बताया कि वह दवा लेने के लिए वाराणसी जाने को कह कर घर से आये थे, अचानक उनकी मौत की हमें सूचना मिली।
ट्रेन से कटकर अधेड़ व्यक्ति के कटने की सूचना पर हुरमुजपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौकी प्रभारी अजय यादव ने बताया कि घटना कैसे घटी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Hits: 132

Leave a Reply

%d bloggers like this: