अवैध गांजा संग युवा तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया है।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी शाहनिन्दा अपने हमराहीयान के साथ क् संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में अदिलाबाद चौराहे पर पहुँचे। वहाँ पर कस्बा चीता के कर्मचारी आरक्षी प्रभाकर दिलीप कुमार मिले। जहाँ पर पुलिस टीम अवैध शराब व गाँजा की बरामदगी व संदिग्धों की तलाश व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे बात चीत कर रहे थे। उसी दरम्यान एक युवक तिवारीपुर ग्राम की तरफ से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर तेजी से वापस जाने लगा तो शक पर हम पुलिस वालों द्वारा टोका गया तो भागने लगा। इसपर पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर अदिलाबाद चौराहे से तिवारीपुर जाने वाली रोड पर धर दबोचा। जब उस युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ। वह पवन जायसवाल पुत्र स्व0 रमाकान्त जायसवाल निवासी रघुवरगंज थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर का निवासी है। अवैध गांजा बरामद की के आधार पर उसके विरुद्ध मादक पदार्थ विरोधी अधिनियम के तहत उसका चालान करते हैं उसे न्यायालय में पेश किया गया।

Hits: 42

Leave a Reply

%d bloggers like this: