अवैध असलहे संग युवक गिरफ्तार

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने एक तमंचा 0.315 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस को यह सफलता क्षेत्र में बाराचवर पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के नीचे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बाराचवर सर्विस लेन की तरफ से आ रहा था। वह पुलिस टीम को देखकर विशुनपुर की तरफ भागा। शक होने पर उसका पीछा कर उसको विशुनपुर की तरफ दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त रुदल बिन्द पुत्र भीम बिन्द निवासी ग्राम कुबरी थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर के कब्जे से एक तमंचा 0.315 बोर मय जिन्दा कारतूस समय 19.30 बजे बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार यादव तथा आरक्षी सौरभ पाण्डेय शामिल रहे

Hits: 63

Leave a Reply

%d bloggers like this: