सुश्री आर्यका अखौरी ने संभाली जिले की कमान

गाजीपुर। नवागत जिलाधिकारी सुश्री आर्यका अखौरी ने कल मंगलवार की शाम जिले की कमान सम्भाल ली।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच की अधिकारी हैं। अपनी प्रशासनिक यात्रा में वे वर्ष 2015-16 में उपजिलाधिकारी वाराणसी, वर्ष 2018 में मुख्य विकास अधिकारी मेरठ फिर विशेष शिक्षा सचिव लखनऊ के पद पर कार्य कर चुकी हैं। जिलाधिकारी के रूप में वे 13 फरवरी 2021 से भदोही में कार्यरत रहीं और अब मंगलवार 20 सितम्बर 2022 को गाज़ीपुर में जिलाधिकारी का पद भार ग्रहण कर लिया है।
उन्होंने मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे कोषागार के डबल लाक में जिलाधिकारी का पद भार ग्रहण किया। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, चीफ कैशियर अनिल श्रीवास्तव, लेखाकार अरविन्द श्रीवास्तव, सजीव कुमार, प्रज्ञान मणि, राहुल व संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Hits: 713

Leave a Reply

%d bloggers like this: