वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने किया जिला व प्रदेश का नाम रोशन

ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट और बिजनेस मॉडल इवेंट में रजत व कांस्य पदक विजेता बने वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रेमनाथ पांडेय

प्रयागराज। केन्द्रीय कारागार नैनी के जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रेमनाथ पांडेय ने ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट और बिजनेस मॉडल इवेंट में रजत व कांस्य पदक विजेता बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

      गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील क्षेत्र के हुरमुजपुर गांव निवासी प्रेमनाथ पांडेय के ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट और बिजनेस मॉडल इवेंट में रजत व कांस्य पदक विजेता बनने पर जनपदवासियों तथा क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट और बिजनेस मॉडल इवेंट प्रतियोगिता बीते सप्ताह गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में देश के सभी प्रदेशों के कारागार विभाग के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत व कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। केंद्रीय कारागार नैनी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहे हैं।

ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट में वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रेम नाथ पांडेय, जेल अधीक्षक आदित्य श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी ने केंद्रीय कारागार नैनी से प्रतिभाग किया था। इससे पहले वर्ष 2010 में उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित प्रतियोगिता में भी पीएन पांडेय ने स्वर्ण व रजत पदक जीता था, तब वह बरेली जिला कारागार के अधीक्षक थे।
उनकी कामयाबी पर उ प्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ के जोन सचिव डा ए के राय ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है।

Visits: 125

Leave a Reply