नब्बे लाख की हेरोइन बरामद, महिला सहित दो गिरफ्तार,एक फरार

गाजीपुर। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत,जंगीपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में नब्बे लाख की हेरोइन बरामद की गयी है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को दिया।
बताया गया कि रविवार को जंगीपुर थाना तिराहा हाइवे पर हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्रो सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। उसी दौरान मोटर साइकिल कर पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। मोटरसाइकिल चालक सुहेल असारी पुत्र मो शमीम अंसारी निवासी मोहल्ला नुरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर
हाल मुकाम मकान नं0 96 जीरो रोड थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज के पास से नाजायज हेरोइन करीब 660 ग्राम बरामद किया गया।क जबकि दूसरा बैठा व्यक्ति अभियुक्त का भाई सरफराज था जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने मे सफल रहा।
अभियुक्त सुहेल ने पूछ ताछ में अपनी बहन राइसा बानो पत्नी इसरत अली निवासी स्टेशन रोड बलिया थाना कोतवाली जनपद बलिया हाल मुकाम नुरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के पास कुछ माल बिक्री हेतु रखने की बात स्वीकार की। उसके आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जंगीपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के घर, अभियुक्त व उसकी बहन रईसा बानो के निशानदेही पर 255 ग्राम अतिरिक्त हेरोइन बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 915 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी जबकि अभियुक्त सुहेल के साथ हेरोइन लेकर आ रहा अभियुक्त का भाई सरफराज भागने में सफल रहा।
बरामद हेरोइन की अन्तराष्ट्रीय कीमत 90 लाख आंकी गयी है। पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जंगीपुर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हेरोइन बरामद करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार, थानाध्यक्ष जंगीपुर अशोक कुमार मिश्र, आरक्षी जितेश कुमार, अखिलेन्द्र सिंह तथा सदानन्द यादव- थाना जंगीपुर गाजीपुर के साथ ही साथ स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय व उपनिरीक्षक, सुनील कुमार तिवारी मुख्य आरक्षीगण सुजीत कुमार, प्रेमशंकर सिंह व संजय रजावत, आरक्षीगण चंदनमणि तिवारी, राकेश सोनकर, अजय प्रसाद , महिला आरक्षी गुञ्जन मिश्रा व चालक ओमप्रकाश सिंह शामिल रहे।

Visits: 239

Leave a Reply