रुपये वापस पाकर खिले आवेदकों के चेहरे

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशानुसार कार्यालय साइबर सेल को साइबर अपराध के 10 आवेदकों के कुल दो लाख उन्चास हजार रुपये वापस कराने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
अपराध व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, साइबर अपराध से ग्रस्त आवेदकों के प्रार्थना पत्रो पर कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश -निर्देश के तहत प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक वैभव मिश्रा मय टीम द्वारा गत 15 जुलाई 2022 से अब तक कुल 10 ऑफलाइन/ऑनलाईन प्राप्त प्रार्थाना पत्रों पर कार्यवाही करते हुए कुल-रूपये 249000.00 वापस कराया गया है।
इसमें शिकायत कर्ता अखिलेश बिन्द पुत्र छन्नू बिन्द निवासी सौरी थाना शादियाबाद कीट वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.50000,
अर्पित सिंह कुशवाहा पुत्र श्री राम हंस कुशवाहा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की 10000,रामयश यादव पुत्र श्री रामलच्छन यादव थाना भुडकुडा की धनराशि रू.30000,जय प्रकाश पाण्डेय निवासी थाना भुड़कुड़ा की धनराशि रू.60000,जय प्रकाश श्रीवास्तव निवासी शादियाबाद की रू. 10000,शैलेन्द्र यादव निवासी थाना सैदपुर की रू.5000,
श्रवण कुमार पुत्र सीताराम निवासी गौराखास जखनिया गाजीपुर की 30000, योगेन्द्र यादव पुत्र जयश्री सिंह यादव निवासी थाना नन्दगंज की धनराशि 10000 रुपए, मिथिलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र राम निवासी थाना सैदपुर की धनराशि 24000 तथा सुबाष राजभर पुत्र हरदेव राजभर थाना दुल्लहपुर की वापस करायी गयी धनराशि 20000 रुपए शामिल हैं।
धनराशि वापस कराने वाली टीम में
उपनिरीक्षक वैभव मिश्रा प्रभारी साइबर सेल, आरक्षी मुकेश कुमार, राजकुमार, विकास श्रीवास्तव तथा शिव प्रकाश यादव साइबर सेल गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 200

Leave a Reply