पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध हरिलाल ने एसपी दरबार में लगाई गुहार

गाजीपुर। यादव मिष्ठान भंडार सिखड़ी से मिठाई चोरी के मामले में दुकानदार द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस जखनियां के चपरासी हरिलाल कनौजिया को नामजद कर दुल्लहपुर थाने के तहरीर दी। इस पर पुलिस हरिलाल कनौजिया को घर से पकड़ कर थाने लायी और उसकी शारिरिक समीक्षा कर दी।
बताते चलें कि सिखड़ी निवासी हरिलाल कनौजिया जखनियां तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय में संविदा पर चपरासी है। बीते 21 अगस्त को सिखड़ी बाजार में गुलाब यादव के दुकान में से मिठाई की चोरी हो गई। जिसके बाद दुकानदार ने हरिलाल कनौजिया को नामजद करते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी थी। इससे क्षुब्ध, वायरल वीडियो में हरिलाल कनौजिया ने बताया कि थाना में पुलिस द्वारा बेवजह उसकी पिटाई की गई। इस मामले में हरिलाल कनौजिया ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान तथा अन्य लोगों की उपस्थिति में दोनों पक्षों में लिखित रूप से समझौता करा दिया गया है।

Visits: 211

Leave a Reply