स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय हित हेतु किया संकल्प का आह्वान

गाजीपुर। जिले में 76 वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षाेल्लास सम्पन्न हुआ। शहर में सुबह 7.30 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर मे समाप्त हुई। जिलाधिकारी एम.पी. सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण किया। जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता समारोह पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम 15 अगस्त 2022 का अपना 76वां स्वाधीनता दिवस समारोह मना रहे हैं। यह अत्यन्त महत्वपूर्ण अवसर हमें लम्बे संघर्ष एवं बलिदान के पश्चात प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता,धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को न केवल अक्षुण्ण बनाये रखना जरूरी है, बल्कि सर्वधर्म सम्भाव व भाई चारे की भावना को भी स्थापित करना हमारा पुनीत कर्तव्य है। आज का दिन हमारे देश के ज्ञात-अज्ञात अनगिनत देश भक्तों तथा शहीदों को स्मरण करने का भी दिन है, जिनके अकथनीय संघर्ष/बलिदान के फलस्वरूप हमें आज यह गरिमामयी दिन मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए इस दिवस को गरिमा एंव सम्मान के साथ मनाया जाना देश के प्रत्येक नागरिक का पुनीत कर्तव्य है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि आप सभी धर्म, रंग, वर्ग आदि भेदभावों को मिटाकर मिल जुल कर प्रतिभाग करें और भावनात्मक एकता स्थापित करें, जिससे राष्ट्र उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो।
इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उ0 प्र0 दया शंकर मिश्र ने कलेक्ट्रेट स्थिति सरजू पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात राइफल क्लब परिसर में ध्वजारोहण किया तत्पश्चत राष्ट्रगान गान एवं भारत माता की जय के नारो के उद्घोष के साथ पूरा वातावरण गूॅज उठा। इस अवसर पर एम एल सी विशास सिंह चंचल, विधायक जंगीपुर विरेन्द्र यादव एवं विधायक सदर जैकिशुन साहू, अध्यक्ष नगरपालिका सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे , मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर बबेड़ी के जलसा गार्डेन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ मा. मंत्री जी एवं अन्य अतिथियो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के बाद मंत्री जी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/आश्रितों एंव शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम,मिष्ठान एवं उपहार स्वरूप वाल हैगिंग देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं जनपद में आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान आयोजित विविध कार्यक्रमो के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। मंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम मे आने से ऐसा लगा कि देश के कोने के कुछ ऐसे जिले जरूर होगे जो तरसते होंगेेे कि उनके जिले मे भी कोई शहीद होता। उन्होने दावा किया कि हिन्दुस्तान के अलावा पूरी दुनिया मे कोई भी ऐसा जिला नहीं होगा जहां इतनी बड़ी संख्या मे देश की सीमाओ की रक्षा करने वाले बलिदानी, सैनिको एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं। उन्होने कहा कि मै भी शौभाग्यशाली हॅू कि मै इसी जिले का जन्मा हॅू, गोमती नदी के किनारे मेरा जन्म हुआ तथा गंगा के तट काशी मे पला बढा हॅू, और आज आपके सामने खड़ा हॅू। उन्होने अपने सम्बोधन में विश्वनाथ सिंह गहमरी की कहे कथनों को दोहराते हुए कहा कि जब संसद मे गाजीपुर की गरीबी का जिक्र करते हुए हुए तत्कालीन सांसद विश्वनाथ सिंह गहमरी ने नेहरू जी से कहा था कि श्रीमान यदि गरीबी देखनी है तो पूर्वाचल आईये जहां के गरीब, किसान, मजदूर बैल के गोबर से गेहॅू के दाने को छानकर खाने को मजबूर हैं। लेकिन आज आजादी के 75 वर्ष के बाद गाजीपुर का जिला अब वह जिला नही रह गया है। यह जिला अब हिन्दुस्तान में शहीदों और पहलवानों का जिला कहा जाता है। उन्होने स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ऐसे आयोजन हेतु जिला प्रशासन की सराहना की। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि घर-घर तिरंगा से प्रत्येक नागरिक के भीतर आत्मविश्वास बढ़ा है तथा राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हुई है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान त्यौहारों का देश है। पहले त्यौहार के दिन पता लग जाता था कि यह किस धर्म का त्यौहार है लेकिन आज हर घर पर तिरंगा लगा देख लगता है कि यह हिन्दुस्तान का त्यौहार है। उन्होंने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हे वह सहायता देने का प्रयास किया जायेगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम में लूर्दस कॉन्वेंट बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा ईश वन्दना तथा अतिथियों का स्वागत बैजनाथ इण्टर कालेज की बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। देश भक्तिगीत वंदे मातरम राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। शाहफैज पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा समूह गीत ‘‘नन्हा मुन्ना राही हूूं, देश का सिपाही हूॅ‘‘ की प्रस्तुति पर हाल तालियों की गड़ गडाहट से गूॅज उठा। एम जे आर पी के बच्चो द्वारा प्रस्तुत गीत ‘‘मिले सुर मेरा तुम्हार‘‘ राष्ट्रीय एकता का बोध करा गया। लुर्दस कॉन्वेंट बालिका वि0 की एन सी सी कैडेट द्वारा देश भक्तिगीत दिल का छू गया। इसी विद्यालय की बालिकाओ द्वारा देश भक्ति गीत की ‘‘ जय हो‘‘ की प्रस्तुति पर सभागार में उपस्थित जन साथ देने लगे। उच्च प्रा0विद्यालय रामपुर माझा के बच्चो ने क्रान्तिकारी उधम सिंह के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया जो जलियां वाले बाग हत्याकांड की याद दिला गया। एम ए एच इण्टर कालेज के बच्चोंक द्वारा प्रस्तुत वीर अब्दुल हमीद जीवनी पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की गयी जो सराहनीय रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृखला में शहर के अन्य विद्यालयों, नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों, संस्कृति विभाग से चयनित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की गयी। प्रसिद्ध गायक मनोहर सिंह ने देश भक्ति गीतों से समा बांध दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में वैसे निर्णायक मण्डल द्वारा लुर्दस कान्वेट बालिका इण्टर कालेज को समूह नृत्य में प्रथम स्थान, राजकीय बालिका इ0कालेज को एकल नृत्य में द्वितीय स्थान, फोरस गीत के लिए शाह फैज पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान मिला। स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों पर साफ-सफाई, रंग रोगन व लाईटिंग व्यवस्था झालर से किया गया था जिसकी स्थालीय जांच में भव्यता एवं सुन्दरता के आधार पर जिला कलेक्ट्रट कार्यालय भवन को प्रथम, डी आ डी ए कार्यालय भवन विकास भवन को द्वितीय एंव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान तहसील सदर कार्यालय भवन एवं जिला एंव सत्र न्यायालय कार्यालय भवन ने प्राप्त किया। सभी के कार्यालयाघ्यक्षों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षत सपना सिंह, नगर पलिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी , उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार,उपजिलाधिकारी वीरबहादुर, भाजपा अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र कपिल देव, नीतू सिंह, सहित विद्यालयो के प्रधानाचार्य, जनपदीय अधिकारी, समाज सेवी एंव भारी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद एवं प्रीति उपाध्याय उप प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Visits: 48

Leave a Reply