स्नान के दौरान दो किशोर गंगा में समाये
गाजीपुर। मंगलवार का दिन आज अमंगलकारी बन गया। सुहवल थाना क्षेत्र के ग्राम डुहियां के विशाल राय पुत्र संजय कुमार राय निवासी ग्राम डुहिया उम्र करीब 16 वर्ष व शिवम राय पुत्र सुनील कुमार राय निवासी ग्राम सुरवत पाली थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर व हाल पता ग्राम डुहिया जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष गंगा नदी में स्नान करने गए थे। गंगा नदी में स्नान करते हुए दोनों किशोर डूब गये। दोनों के डूबने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया और गंगा नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस, एस0टी0आर0एफ व गोताखोरों की मदद से खोजबीन किया गया परन्तु देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं लगा।
Hits: 111