एम्बुलेंस दुर्घटना में दो लोगों की मौत,छह घायल

ड्राईवर की नींद बनी दुर्घटना का कारण

गाजीपुर। बक्सर से वाराणसी को जा रही
एम्बुलेंस (मारूति वैन) मंगलवार की अलसुबह करीब 04.30 बजे, ड्राईवर को नींद आनेके कारण, देवकली के आगे पुल के डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
जनता के द्वारा एक्सीडेन्ट की सूचना सीयूजी पर मिलने पर एसएचओ मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। एन्बुलेन्स में कुल आठ लोग मौजूद थे। सभी को सीएचसी सैदपुर भेजवाया गया। जहां दो घायलों को मृत घोषित किया गया व अन्य लोगों का इलाज करने के बाद उन्हें बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया।
मृतकों में लवकुश पुत्र सरजू निवासी ग्राम बेलसर थाना कटरा जिला मिर्जापुर उम्र करीब 30 वर्ष तथा मृतका रामपति देवी पत्नी आशा राम निवासी ग्राम अघौली थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 60 वर्ष रहे।
घायलों में शिवचरन यादव पुत्र सुखनन्दन यादव निवासी अघौली थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 60 वर्ष, राजेश पुत्र शिवचरन निवासी अघौली थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 32 वर्ष, गायत्री पत्नी लवकुश पुत्री शिवचरन निवासी अघौली थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 27 वर्ष, सन्तलाल पुत्र सरजू निवासी ग्राम बेलसर थाना कटरा जिला मिर्जापुर उम्र करीब 50 वर्ष, राहुल यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी ग्राम हनुमान गंज थाना झूंसी जनपद प्रयागराज (ड्राइवर) तथा दीपक कन्नौजिया पुत्र रमेश चन्द्र निवासी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष (एम्बुलेन्स मालिक) हैं।

Visits: 123

Leave a Reply