तीन अन्तर्राज्जीय तस्कर गांजे, अवैध असलहे व बाइक संग गिरफ्तार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत करण्डा थाना पुलिस ने क्षेत्र के धरम्मरपुर बिहार राज्य के रोहतास जिले के तीन अभियुक्तों को चोरी की बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस व अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्त लड्डु शाहू पुत्र रामप्रसाद शाहू निवासी परमपुरा रायपुर चौर आलमपट्टी थाना शिवसागर जनपद रोहतास बिहार से एक अवैध तंमचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस , विकास चौधरी पुत्र अर्जुन चौधरी निवासी कदीरगंज थाना दारीगवाह, जनपद रोहतास बिहार को अवैध गांजा लगभग 1125 ग्राम तथा मोटरसाइकिल चालक सोनू चौधरी पुत्र शोभा चौधरी निवासी परमपुरा रायपुर चौर आलमपट्टी थाना शिवसागर जनपद रोहतास बिहार रहे। ये लोग गांजे को तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे।
गिरफ्तार करने वाला टीम में प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय, उपनिरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला तथा आरक्षीगण अश्वनी कुशवाहा, चन्द्रदेव, अभिनव यादव, मंयक कुमार सिंह, दिलीप कुमार यादव तथा रवि प्रकाश शामिल रहे।
Hits: 64