घर की अलगनी में उतरे करेंट ने ली पिता पुत्र की जान

गाजीपुर। विद्युत स्पर्शाधात से पिता पुत्र की झुलसकर मौत हो गई। यह घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र के माढूपुर गांव में घटी।
बताया गया कि माढूपुर गांव निवासी सतीश नारायण मालवीय उर्फ खन्ना रोज की भांति सोमवार की सुबह लगभग 3. 30 बजे स्नान के बाद अपने गीले कपडे़ को घर में बंधे तार की अलगनी पर डालने गए। बरसात व नमी के कारण उस तार में कहीं से बिजली का करेन्ट आ गया, जिससे वह बिजली करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये। उनकी यह हालत देखकर उनका युवा पुत़्र अंकित उन्हें बचाने के फेर में स्वयं भी झुलस गया।
यह देखर परिवार की महिलाएं चिल्लाने लगीं। उनकी चीख पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पिता पुत्र को सीएससी मुहम्मदाबाद पहुंचाये।।जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक अंकित सतीश का इकलौता पुत्र था।उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया। इस घटना से घर परिवार में कोहराम मच गया। मां सुन्दरकली का जहां रो रोकर बुरा हाल था वहीं अंकित की पत्नी खुशी को बार बार मूर्च्छा आ जा रही थी। ग्रामीण महिलाएं उसे संभाल रही थी।मृतक अंकित की दो पुत्रियां क़मश: अनाख्या 4 बर्ष एवं बुच्ची 2 बर्ष की है। इस घटना से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hits: 180

Leave a Reply

%d bloggers like this: