दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलटने से आठ लोग घायल
गाजीपुर। दर्शनार्थियों से भरी पिकअप, मां कामाख्या दर्शन के लिए जाते समय रेवतीपुर थाना क्षेत्रांतर्गत पकड़ी तिराहा हाईवे पर, बाइक सवार को बचाने के फेर में, सुबह 9:30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी यात्री औरंगाबाद के थे। पिकअप के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गयी। इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है। गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।जिसमें पूजा कुमारी 15वर्ष, जया देवी 25वर्ष, लालू 10 वर्ष तथा उपेंद्र 20 वर्ष की स्थिति गम्भीर है।
Hits: 123