राष्ट्रीय उत्सव के रुप में मनेगा हर घर तिरंगा अभियान

गाजीपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाए जाने की तैयारी बैठक नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर के जिला युवा अधिकारी कपिल देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में कपिल देव राम ने समस्त विकास खंडों के राष्ट्रीय युवा संघ सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्थापित युवा मंडलों को राष्ट्रीय महत्व के इस महत्वपूर्ण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वे सुनिश्चित करें कि उनके गांव के सभी घरों में तिरंगा 11 अगस्त से लेकर के 17 अगस्त तक अवश्य लगाया जाये ।उन्होंने बताया कि इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जनपद में कुल 6 युवा क्लब विकास अभियान संचालित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक अभियान में 75 ग्राम पंचायतें विकासखंड भदौरा/रेवतीपुर, मनिहारी/ बिरनो, जखनियां ,मनिहारी, कासिमाबाद सम्मिलित की गई हैं ।इस अभियान में कुल 60 युवा स्वयंसेवक लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक युवा स्वयंसेवक 7 से 8 गांव जाएंगे। वहां हर घर तिरंगा योजना, युवा क्लब गठन, नवीनीकरण, सक्रियकरण एवं किए जा रहे कार्यों को सोशल मीडिया यथा ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वात्स्यायन, यूट्यूब आदि पर अधिक से अधिक अपलोड करेंगे। इसके अतिरिक्त कैच द रेन अभियान के अंतर्गत चयनित 50 ग्रामों एवं नमामि गंगे के विकास खंडों में हर घर तिरंगा योजना को सफल बनाने पर बल दिया गया। बैठक में नमामि गंगे के डीपीओ बृजेश कुमार श्रीवास्तव,लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र सहित सभी एनवाईवी उपस्थित रहे।

Visits: 161

Leave a Reply