निपुण भारत मिशन  सन्दर्भदाता प्रशिक्षण में बताई गयीं बारीकियां

प्रशिक्षण प्राप्त एआरपी ब्लॉक बीआरसी पर देगे प्रशिक्षण

गाजीपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में निपुण भारत मिशन के ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जनपद के कुल पचासी एआरपी एवम केआरपी ने सन्दर्भदाता के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अब ये प्रशिक्षित सन्दर्भदाता ब्लॉक स्तर पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
बताते चलें कि कोविड के कारण लर्निंग गैप की भरपाई करने, निपुण भारत मिशन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बाइस सप्ताह का विशेष कार्यक्रम संचालित हो रहा है।
इसमें महत्वपूर्ण गतिविधियां तथा प्रभावी शिक्षण सामग्री के उपयोग के बारे में सत्रवार अभिमुखीकरण किया गया। शासन द्वारा निपुण भारत मिशन को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से कक्षा तीन तक के छात्रों में भाषा व गणित (बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान) की आयु व कक्षानुरूप दक्षताएं विकसित करने के लिए विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं शिक्षण सामग्रियों का उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में भाषा व गणित विषय की वार्षिक,साप्ताहिक एवं दैनिक शिक्षण योजना, विस्तृत व संक्षिप्त योजना, अभ्यास पत्रकों के उपयोग, छात्रों के उपचारात्मक शिक्षण, पुनरावृत्ति व आकलन, वार्षिक एवम साप्ताहिक आँकलन का अंकन प्रिंट रिच सामग्री, पुस्तकालय व रोचक गतिविधियों के उपयोग व क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।
यह प्रशिक्षण डायट प्रवक्ता आलोक कुमार तिवारी तथा एसआरजी अभिषेक कुमार,रितेश सिंह और प्रीति सिंह के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभुराम चौहान ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे निपुन भारत मिशन के इस प्रशिक्षण से ब्लॉक स्तर पर प्रभावी ढंग से संचालित करेंगे। उपशिक्षा निदेशक /प्राचार्य उदयभान ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और शिक्षण प्रदान करेंगे, आपका यह प्रयास निपुण भारत के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ सर्वेश रॉय, राजवंत सिंह, आलोक कुमार , शिव कुमार पांडेय, डॉ मन्ज़र कमाल, अभय चंद्रा एआरपी कविता तिवारी, नीरज राजीव समरेन्द्र, मानवेन्द्र, अभिषेक कुमार,राजेश आदि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने किया।

Visits: 198

Leave a Reply