पच्चीस जुलाई से बनेंगे गोल्डन कार्ड

गाजीपुर। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत दिनांक 25 जुलाई से 14 अगस्त, 2022 तक विषेश अभियान चलाकर जनपद के 79,462 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
सचिव, उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ द्वारा उपरोक्त आदेश जारी किया गया है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने सभी 79,462 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर दिनांक 25 जुलाई, 2022 से 14 अगस्त, 2022 तक “आयुष्मान भारत” योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल के साथ अपने सीएचसी/न्यायपंचायत/ग्राम पंचायत में वी.एल.ई.,आरोग्य मित्र, कोटेदार के माध्यम से आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनवाना सुनिश्चित करें।

Hits: 259

Leave a Reply

%d bloggers like this: