पुलिस कप्तान ने यूपी-112 के कर्मचारियों को दिये निर्देश

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने यूपी-112 के कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया।
गोष्ठी में उन्होंने कहा कि पीआरवी वाहन किसी दशा में इवेंट पर पहुंचने के दौरान गलत उपस्थिति नहीं करेगी और रिस्पॉन्स टाईम कम से कम समय में होना चाहिये। रात्रि में हमेशा पीआरवी वाहन फ्लैश लाइट जलाते रहें, तथा इवेंट पर जाते समय और पेट्रोलिंग के दौरान हूटर का प्रयोग करें।
। उन्होंने निर्देशित किया कि पीआरवी को रात्रि के समय ऐसे स्थान पर खड़ी करें कि पीआरवी की दृश्यता जनमानस में बनी रहे। वहीं पीआरवी में ड्यूटी के दौरान स्टाफ सतर्क अवस्था में रहेंगे। जनपद में संचालित पीआरवी लगातार भ्रमणशील रहेंगे ताकि जनपद में अपराधों पर रोक लगे।

Hits: 226

Leave a Reply

%d bloggers like this: