बैंक चोरी का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, निशानदेही पर छह लाख दस हजार रुपए बरामद

गाजीपुर। यूनियन बैंक आफ इण्डिया सैदपुर की छत व लाकर को काटकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना आलम शेख व उसके एक साथी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने आज मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से 06 लाख 10 हजार रुपये नगद, एक पिस्टल 32 बोर मय खोखा व जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल तथा चोरी के उपकरण हैमर, ग्राइंडर मशीन, तमाम औजार बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सैदपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा कस्बा सैदपुर में डहराकला रेलवे क्रॉसिंग पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से काले रंग के पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आ रहे दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति बचकर बाइक भगाते हुए पुलिस टीम पर फायर कर भीमापार की तरफ भागे। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली थानाध्यक्ष सैदपुर के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी थी। तत्काल थानाध्यक्ष सैदपुर व स्वाट टीम द्वारा उन बदमाशों का पीछा किया गया और कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए बदमाशो की घेराबन्दी करने का प्रयास किया गया। स्वाट टीम व सैदपुर थाना टीम से घिर जाने के उपरान्त बदमाश दूसरी तरफ भागना चाहे कि बाईक फिसल कर गिर गई, जिसपर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए पैदल ही भागने लगे, पुलिस टीम के आत्मरक्षार्थ व जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा तथा उसके साथी को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार घायल अभियुक्त आलम शेख पुत्र स्व0 मंन्टू शेख निवासी ग्राम उत्तर पियारपुर थाना राधानगर जनपद साहेबगंज झारखण्ड तथा दूसरा ताहिर शेख पुत्र कसमुल शेख निवासी ग्राम वैष्णों नगर थाना मोथा बाड़ी जिला मालदा पश्चिम बंगाल रहे। सनद रहे कि यह दोनों वही अभियुक्त हैं,जो मई माह में थाना सैदपुर क्षेत्रान्तर्गत यूनियन बैंक सैदपुर के छत को काटकर बैंक के अन्दर लाकर को काटकर जेवरात चोरी किये थे। चोरी अनावरण हेतु किये जाने के प्रयास में इन दोनों अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था।
पूछताछ में ताहिर शेख ने बताया कि हम लोग चोरी की घटना करने के लिए गाजीपुर में रौजा पर किराये के मकान में रहते हैं। वहीं पर मेरा भाई रहमान शेख हैं,जिसके पास हम लोगो का पैसा रखा हुआ है। अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस टीम ने वहां जाकर रहमान शेख पुत्र कसमुल शेख निवासी ग्राम वैष्णो नगर थाना मोथा बाड़ी जिला माल्दा, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर तीन बैग बरामद किया गया, जिसमें कुल 610000/- रुपये नगद बरामद हुए। ताहिर ने बताया कि गैंग का सरगना घायल आलम शेख है जो सैदपुर के लाकर से चोरी हुए जेवरातो को बेचकर स्वयं 800000/-रुपये ले लिया था,और चार-चार लाख रुपयें हम लोगों को दिया था। ताहिर द्वारा बताय गया कि हम सभी लोग मिलकर सारनाथ वाराणसी में भी बैंक में लाँकअप तोड़कर चोरी किये थे। आलम शेख पर छह तथा ताहिर शेख पर दो मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक हैदर अली, मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र यादव तथा आरक्षी गौरव सिंह, राकेश कुमार, एहतेसामुल हसन समस्त थाना सैदपुर और उपनिरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम,आरक्षी प्रमोद सरोज, सतीश कुमार व अजय प्रसाद स्वाट टीम गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 182

Leave a Reply