स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारम्भ, द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी होगी आरम्भ

गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गजीपुर में बीए तथा बीकाम में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश 18 जुलाई से प्रवेश आरम्भ होगा।
उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रवेशार्थी छात्र अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी के साथ प्रवेश आवेदन पत्र और आवश्यक संलग्नकों के साथ महाविद्यालय में निर्धारित काउंसिलिंग काउंटर्स के समक्ष उपस्थित होकर होंगे। प्रवेश समिति की संस्तुति के पश्चात शुल्क काउंटर पर शुल्क जमा करने के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी।
उन्होंने इस संबंध में बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश समिति तथा समस्त प्राध्यापकों की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई तथा स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में स्नातक – द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की मिड-टर्म परीक्षा शीघ्र कराए जाने का भी निर्णय लिया गया। परीक्षा प्रभारी प्रो. अवधेश नारायण राय ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अगस्त माह में संभावित हैं। अतः इससे पूर्व सतत आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत मिड-टर्म परीक्षा का सम्पन्न होना आवश्यक है।
बैठक में प्रो. आर एन सिंह यादव, प्रो. अजय राय, प्रो. गायत्री सिंह, रामधारी राम, डॉ. विलोक सिंह, डॉ. मधुसूदन मिश्र, डॉ. नितिन कुमार राय, सन्ने सिंह, सुश्री निवेदिता सिंह, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. कृष्णकांत दुबे, डॉ. सुरेश प्रजापति, अरविंद यादव, श्रीमती सौम्या वर्मा, डॉ. अवधेश पांडेय, डॉ. सतीश राय, डॉ. विभा राय आदि उपस्थित रहे।

Visits: 253

Leave a Reply