चोरी के कैमरे संग अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। नोनहरा थाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्तो को चोरी के कैमरा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र के कठवा मोड़ पर थाना नोनहरा की फोर्स के द्वारा की जा रही संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नोनहरा मोड़ से अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र नन्दलाल रवि निवासी देवकठिया (तलिया) थाना जंगीपुर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से थाना नोनहरा पर पंजीकृत चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित एक नियान डी 3500 फोटोग्राफिक कैमरा की सफल बरामदगी की गयी। अभियुक्तो के विरूद्ध आवश्यक कानूनी/विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संदीप दूबे (चौकी प्रभारी अटवा मोड़) तथा आरक्षीगण प्रशांत कन्नौजिया, मनीष कुमार व अजीत सिंह शामिल रहे।

Hits: 161

Leave a Reply

%d bloggers like this: