नदीम की मौत के प्रकरण में बीस जुलाई तक दर्ज होगा बयान

गाजीपुर। पं. भोलानाथ मिश्र बालगृह (बालक) बड़ागॉव मखदुमपुर सैदपुर गाजीपुर में आवासित सत्रह वर्षिय किशोर नदीम पुत्र व पता-अज्ञात की, गत चौबीस जून को मौत हो गयी थी। उस मौत के प्रकरण हेतु,जिलाधिकारी द्वारा कमलेश कुमार डिप्टी कलेक्टर गाजीपुर को मजिस्ट्रेटियल जॉच हेतु नामित किया गया है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी ने बताया है कि इस प्रकरण में बयान/अभिकथन दर्ज कराने हेतु तेरह जुलाई से बीस जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। उक्त अवधि में डिप्टी कलेक्टर गाजीपुर के कार्यालय/न्यायालय में उपस्थित होकर कोई व्यक्ति उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अपना बयान दर्ज करा सकता है। वह कोई भी जानकारी/अभिलेख प्रस्तुत कर सकता है।

Hits: 88

Leave a Reply

%d bloggers like this: