प्रशिक्षण हेतु बीस जुलाई तक करें आवेदन

गाजीपुर। जनपद में औद्योगिक रोजगार सृजन हेतु उद्योग निदेशालय उ०प्र० द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के नवयुवक/नवयुवतियों को कुशलता (तकनीकी) बढ़ाने हेतु 4 माह का प्रशिक्षण दिये जाने का प्राविधान किया गया है।
इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा किया जायेगा। इसके लिए वेबसाइट पर 20 जुलाई तक ट्रेड इलेक्ट्रिशियन एवं टेलरिंग हेतु आनलाइन आवेदन पत्र लिये जायेंगे।
अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हों, वे 20 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।

Hits: 132

Leave a Reply

%d bloggers like this: