ई केवाईसी न कराने वाले किसान,168268 किसान सम्मान निधि से होंगे वंचित

गाजीपुर। किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे 492644 किसानों के सापेक्ष मात्र 324376 किसानों का ई-केवासी कराया गया है। अब तक शेष 168268 किसानों ने ई-केवासी नहीं कराया है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि
31 जुलाई 2022 के बाद इन 168268 अवशेष किसानों की सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा अनिवार्य रूप से रोक दी जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अनियमित भुगतान से बचने के लिए सरकार ने ई-केवासी करना अनिवार्य कर दिया है, जो ओटीपी आधारित सत्यापन प्रक्रिया है जिसे जन सेवा केन्द्र से आसानी से कराया जा सकता है।
उन्होंने पात्र किसानों से आग्रह किया है कि वे एक सप्ताह के अन्दर अपना ई केवाईसी जरूर करा लें अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हो जायेंगे।

Visits: 168

Leave a Reply