ड्राईविंग लाइसेंस – आधार कार्ड पर दर्ज जिले से ही बनेगा स्थाई

अब यदि वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो फिर आवेदक को अपने जिले का रुख करना आवश्यक है।
अब आधार प्रमाणीकरण द्वारा घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस बनाने की व्यवस्था में शासश ने परिवर्तन करते हुए नयी व्यवस्था बना दी है।
बताया गया है कि अब लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस कहीं से भी बन सकेगा, परन्तु स्थाई ड्राईविंग लाइसेंस के लिए आवेदक को अपने आधार में दर्ज जिले में ही आवेदन करना होगा।
लखनऊ एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि नई व्यवस्था में लर्निंग लाइसेंस कहीं से जारी हो सकता है, लेकिन स्थाई लाइसेंस के लिए आधार के पते वाले जिले के आरटीओ कार्यालय ही जाना होगा। यह व्यवस्था मुख्यालय ने एक जून से लागू कर दी है।

Visits: 231

Leave a Reply