अवैध असलहे व बीस किलो गांजा संग दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस ने 20 कि.ग्रा. अवैध गांजा, दो अवैध असलहे (.315 बोर) मय कारतूस व एक मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जबकि एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा।
अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र मय हमराह उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी चौकी इन्चार्ज सिधौना मय हमराह के साथ सायं कालीन गश्त, चेकिंग के दौरान ग्राम शादी भादी में वाहन चेकिंग के दरम्यान दो व्यक्तियों से 20कि.ग्रा. अवैध गांजा व दो .315 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में बृज किशोर यादव पुत्र हरीलाल यादव निवासी तरांव थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर व राजदीप यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी तराँव थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर रहे। फरार अभियुक्त रूपक सिंह पुत्र बनारसी निवासी बौरवाँ मिथैली थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर रहा।
बताया गया कि अभियुक्तगण, अपने सहयोगी मुख्य अभियुक्त रूपक सिंह पुत्र बनारसी निवासी ग्राम बौरवां मिश्रौली थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के साथ मिलकर नाजायज गाँजा का व्यापार करते थे। रूपक सिंह उड़िसा से गांजा लाता था तथा अन्य जनपदो में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बेचता था। लोगों को डराने व पुलिस से बचने के लिए अवैध असलहे अपने पास रखते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सिधौना,आरक्षीगण शुभम सिंह परिहार, शुभम कुमार, आकाश सिंह, रिंकू कुमार, अनूप पाठक, कुशल त्रिपाठी तथा धर्मेन्द्र पटेल थाना खानपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 361

Leave a Reply