एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

ग़ाज़ीपुर। प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला के लिए 108 नंबर की एंबुलेंस लगातार जीवनदायिनी बनती जा रही है। गुरुवार को सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सकरा से गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए कॉल आया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर ईएमटी और पायलट एंबुलेंस लेकर पहुंचे और जैसे ही स्वास्थ्य केंद्र के लिए बढे़ कि गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ गई।
स्थिति की नजाकत को समझते हुए एंबुलेंस को वहीं पर रोक कर एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि ग्राम पंचायत सकरा ब्लॉक सदर की रहने वाली गर्भवती अनीता पत्नी शिव शंकर की प्रसव पीड़ा को देखते हुए इस गांव से फोन आया। जिसके बाद इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल संदीप यादव और पायलट कपिल देव सिंह के द्वारा बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस पहुंची। वहां से गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चली लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे लगा कर परिवार की महिलाओं और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल संदीप यादव की तत्परता से प्रसव कराया गया। जिसके पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। प्रसूता के परिजनों ने इसके लिए एम्बुलेंस टीम के प्रति आभार जताया कि उनकी तत्परता से सुरक्षित प्रसव सम्भव हो सका।

Visits: 278

Leave a Reply