चोरी की बाइक व माल सहित तीन गिरफ्तार

गाज़ीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गत अप्रैल में घटना स्थल ढुढिया व देवरिया के बीच मिश्रवलिया मोड़ के पास हुए रूपयो के चोरी की घटना का अनावरण कर चोरी का 12500 रुपया बरामद किया। इसी क्रम में वर्ष 2019 में दर्ज मुकदमें का माल एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस टीम रविवार को रात्रि गस्त, अग्निपथ ड्यूटी मे करीमुद्दीनपुर जोगामुसाहिब मोड़ तिराहे पर भ्रमणशील थे कि एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगो को देखकर रुकने का इशारा किया। अचानक मोटरसाइकिल चालक ने मोटर साइकिल की गति बढ़ाकर भागना चाहा कि जीप से पीछाकर करीमुद्दीनपुर गौशाला के पास पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ऋषि यादव उर्फ दरोगा उर्फ टाइगर पुत्र रामजी यादव निवासी जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर,अमित बिन्द उर्फ अमिताभ पुत्र राधेश्याम बिन्द व राजेश बिन्द पुत्र भृगुनाथ बिन्द निवासी ग्राम कोठिया कोड़रताल थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर रहे। चालक मोटर साइकिल ऋषि यादव उर्फ दरोगा उर्फ टाइगर की मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डिलक्स रेड कलर बिना नम्बर की थी। चेचिच नं. से ई-चालान एप पर सर्च किया गया तो उसका रजि0 न0 यूपी61एम4613 वाहन स्वामी रामनगीना राम पुत्र श्री शिवमुनी राम ग्राम खारा थाना बरेसर गाजीपुर मिला। उसके सन्दर्भ में वर्ष 2019 में मुकदमा दर्ज है। जामा तलाशी लेने पर कुल 5700 रूपये मिले। वाहन मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया कि यह मोटर साइकिल मै ग्राम बद्दोपुर से वर्ष 2019 जून माह मे एक शादी समारोह से चुरा लिया था तथा बरामद रूपया 5700 के बारे में बताया कि यह पैसा दिनांक गत 21अप्रैल को ढुढिया देवरिया के बीच मोटर साइकिल पर से बैग उठाकर चोरी किये थे। उसमें कुल 54000 रूपया मिला था उसमे मै 15 हजार अपने पास रखकर शेष पैसा अपने सहयोगियो को बाट दिया था, उसमे का ही पैसा है। शेष खर्च हो गया। दूसरे अभियुक्त अमित बिन्द उर्फ अमिताभ पुत्र राधेश्याम बिन्द की जामा तलाशी लेने पर जेब से 2600 रुपये बरामद हुआ तथा तीसरे राजेश बिन्द की जामा तलाशी लेने पर जेब से 4200 रुपये बरामद हुआ बरामद रुपयो के सम्बन्ध मे दोनों से पूछा गया तो दोनों ने बताया कि यह रूपया ढुढिया देवरिया के बीच मोटर साइकिल पर से बैग उठाकर चोरी किये गये थे जिसमे कुल 54 हजार रूपये मिले थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, मुख्य आरक्षी राजेश कुमार तथा आरक्षीगण नवनीत कुमार चन्द्रजीत यादव व शारदा प्रसाद शामिल रहे।

Visits: 156

Leave a Reply