पुलिस महानिरीक्षक ने किया एसपी कार्यालय का निरीक्षण

गाजीपुर। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सर्वप्रथम सलामी ली गई,तदोपरांत उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद पेशी श्रेष्ठ का निरीक्षण किया और विभिन्न अपराधों से संबंधित रजिस्टर तथा रजिस्टर में अंकित विभिन्न अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा रजिस्टर को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया सेल, आईजीआरएस सेल तथा शिकायत प्रकोष्ठ में मौजूद कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में और आईजीआरएस में पेंडिंग शिकायतों के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा उन्हें समय से तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीएनएस, विशेष किशोर इकाई, प्रधान लिपिक कार्यालय, अंकिक शाखाओं का भी निरीक्षण कर उनके कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Hits: 137

Leave a Reply

%d bloggers like this: