घोषणा – राष्ट्र के नये महामहिम का चुनाव 18 जुलाई को

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने देश के राष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा कर दी है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जायेगा और नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ लेनी होगी।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग
ने राष्ट्रपति चुनाव की तिथियां घोषित की है। इस बात की सूचना दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में चुनाव आयोग ने दी है।
चुनाव आयोग के अनुसार, देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव आगामी 18 जुलाई को सम्पन्न होगा। इसके लिए 15 जून को अधिसूचना जारि होगी,वहीं 29 जून तक नामांकन होगा तथा 30 जून को जांच और नामांकन वापसी 2 जुलाई तक होगी।
अट्ठारह जुलाई को सम्पन्न होने वाले चुनाव में 4,809 मतदाता मतदान करेंगे।आवश्यक होने पर 21 जुलाई को मतों की गिनती सम्पन्न होगी।
बताते चलें कि वर्ष 2017 में 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद का चुनाव हुआ था जिसमें एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को करीब 65 फीसदी मत मिला था और वे देश के राष्ट्रपति बने थे।

Visits: 207

Leave a Reply