पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में वृद्ध ने तोड़ा दम

जमीनी विवाद में दो सगे भाईयों के परिवार के मध्य हई मारपीट में, चोट लगने से एक भाई की मौत से घर में मातम छा गया।
यह घटना गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मतसौना गांव में घटी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मातहद अधिकारियों को आवश्यक कारर्वाई हेतु निर्देशित किया। कप्तान ने बताया कि कतरु और पतरु सहोदर भाई थे। दोनों भाईयों के परिवार के मध्य, मकान बनाने और पानी निकासी को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें पचहत्तर वर्षीय वृद्ध कतरू की मौत हो गई। मृतक के पुत्र सुरेन्द्र यादव ने जयराम यादव,बृजेश यादवव राजेश यादव पुत्र पतरु यादव तथा राहुल यादव पुत्र जयराम यादव व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया।
इलाकाई पुलिस अभियोग पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया और आरोपियों की खोज में जूट गयी है। सूनें पुलिस अधीक्षक की बाइट …..

Hits: 393

Leave a Reply

%d bloggers like this: