जूट वाल हैगिंग शिल्प के प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

गाजीपुर। हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजनान्तर्गत जूट वाल हैगिंग शिल्प से सम्बन्धित 10 प्रशिक्षणार्थियों को छ: माह का प्रशिक्षण शिल्प गुरू, राष्ट्रीय पुरस्कार,राज्य पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पी के घर पर उन्हीं के व्यक्तिगत निर्देशन एवं संरक्षण में संचालित होना है।
इसके लिए प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को 500रुपया प्रति माह मानदेय दिया जायेगा। योजनान्तर्गत प्रशिक्षण हेतु इच्छुक नये हस्तशिल्पियों से आवेदन पत्र सात जून तक आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल https:// diupmsme.upsdc.gov.in तथा https:// msme.up.gov.in पर किया जाना है। आवेदन हेतु प्रशिक्षणार्थी की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक व अनु.जाति एवं अनु.जनजाति के व्यक्तियों को अधिकतम आयु में 05 वर्ष की शिथिलता दी जायेगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है।

Visits: 117

Leave a Reply