जिला कारागार में अधिकारियों ने परखीं व्यवस्था
गाजीपुर। जिलाधिकारी एम.पी.सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सभी बैरकों की सघन तलाशी लेने के साथ ही साथ बैरकों में मौजूद कैदियों से उनकी परेशानियों व स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद अधिकारी द्वय द्वारा जिला कारागार में चल रहे मेस, तथा मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षणोंपरान्त सम्बन्धित कारागार अधिकारियों को व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
Hits: 137
Advertisements