जनपद के प्रोफेसर शिक्षकों को मिल रहीं बधाइयां

गाजीपुर। यू जी सी विनियम एवं करियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत स्वामी सहजानन्द सरस्वती स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के डॉ. रामनगीना सिंह यादव, भूगोल विभाग की डॉ. गायत्री सिंह एवं डॉ. कृष्णानन्द चतुर्वेदी को प्रोन्नत वेतनमान एवम पदनाम अनुमन्यता हेतु चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। चयन समिति ने सर्वसम्मति से डॉ. रामनगीना सिंह यादव तथा डॉ गायत्री सिंह को प्रोफेसर (एजीपी- 10000/-) व डॉ. कृष्णनानंद चतुर्वेदी को एसोसिएट प्रोफेसर (एजीपी -9000/) पदनाम हेतु संस्तुति प्रदान की है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ वी के राय ने शिक्षा निदेशक (उ.शि.) के नामित सदस्य सहित सभी विषय विशेषज्ञ सदस्यों तथा महाविद्यालय आईक्यूएसी के कन्वीनर डॉ. विलोक सिंह को उनके अथक परिश्रम के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
प्राचार्य प्रो. डॉ. राय ने कहा कि यह अवसर डॉ. रामनगीना यादव, डॉ. गायत्री सिंह तथा डॉ. के एन चतुर्वेदी के साथ ही पूरे महाविद्यालय परिवार को बधाइयां देने का है।
शिक्षकों की प्रोन्नति पर स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ शशिकांत राय, पीजी कॉलेज गाजीपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ हरिहर सिंह, महात्मा गांधी कॉलेज, गरुआ-मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो अमरनाथ राय सहित महाविद्यालय के प्रो अवधेश नारायन राय, प्रो अजय राय, डॉ विशाल सिंह, डॉ वी के ओझा, डॉ विलोक सिंह,नित्यानंद राय, डॉ सतीश राय, सुश्री निवेदिता सिंह, सन्ने सिंह, ओमप्रकाश राय, सत्येंद्र राय, समीर राय आदि ने डॉ रामनगीना यादव, डॉ गायत्री सिंह तथा कृष्णनानंद चतुर्वेदी को बधाइयां दी हैं।

Visits: 295

Leave a Reply