गो वंश निवारण अधिनियम में तीन पहुंचे सलाखों के पीछे

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस ने सोमवार को एक बोलेरो से पांच राशि गोवंश बरामद करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार को उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराह मुख्य आरक्षी
हंसाराम यादव व आरक्षी प्रद्युमन सिंह मय सरकारी जीप व मय चीता मोबाइल आरक्षी मुकुल मिश्रा व गंगा राम के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व पतारसी व सुरागरसी पर ग्राम रामपुर ढकवा से अभियुक्त सोनू यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम मधुबन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, अंकुर उर्फ दिलावर यादव पुत्र बहलवान उर्फ हवलदार यादव निवासी ग्राम पतरही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर तथा विशाल यादव पुत्र सोहन यादव निवासी ग्राम मधुबन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को सुबह करीब 04.40 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बोलेरो पिकप नं. यूपी 65 ईटी 7847 से तीन बैल व दो बछिया बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने गो वध निवारण अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

Visits: 76

Leave a Reply