कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने हेतु नीलिट से मान्य प्रशिक्षण संस्थान करे आवेदन

गाजीपुर। पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के ’ओ’ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना ऑनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2022-23 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’नीलिट’ से मान्यता प्राप्त संस्थाएं जो अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने की इच्छुक हों,वे आवेदन कर सकती हैं।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि इच्छुक संस्थान इसके लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 16 मई, 2022 से 23 मई, 2022 तक है। इसके लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की बेवसाईट बैकवर्डवेलफेयरयूपीडाटजीओवीडाटइन (backwardwelfareup.gov.in)पर दिये गये लिंक एवं ओवीसीकम्प्यूटरट्रेनिंगडाटयूपीएसडीसीडाट जीओवीडाटइन(obccomputertraing.upsdc.gov.in)से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित है।
आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा ऑनलाईन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्टऑउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए, समस्त वांछित अभिलेखों तथा उपलब्ध संशाधनों का विवरण सहित निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश 10वॉ तल, इन्दिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ एवं एक प्रति कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, गाजीपुर में विलम्बतम् दिनांक 23 मई, 2022 सांय 05ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाये। संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।

Visits: 148

Leave a Reply