परिजनों से बिछड़ी दो छोटी बच्चियों को थानाध्यक्ष ने परिवार के सुपुर्द किया

गाजीपुर। पुलिस के अमर्यादित आचरण और लूट खसोट के किस्सों के बीच ऐसे पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं जिनके कारनामों से पुलिस विभाग का सिर गर्व से ऊंचा उठ जाता है। ऐसे ही एक पुलिस अधिकारी वर्तमान में रेवतीपुर थाना के थानाध्यक्ष हैं।
उन्होंने शुक्रवार को काफी प्रयास के बाद बिछुड़ी हुई दो नाबालिक बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
बताया गया कि शुक्रवार को समय करीब 11:00 बजे ग्राम प्रधान रामपुर उर्फ साधोपुर द्वारा जरिए दूरभाष सूचना दी गयी कि गंगा नदी रामपुर उर्फ साधोपुर घाट के किनारे दो नाबालिग बच्चियां हैं। उनमें से एक की उम्र 06 वर्ष व एक की उम्र 03 वर्ष है। वे कुछ भी बताने में असमर्थ हैं और छोटी बच्ची गूंगी है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष रेवतीपुर, महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा व हमराही आरक्षीगण रूपेश कुमार, मधुरेन्द्र कुमार, मृदुल त्रिपाठी व चालक अभिषेक पाण्डेय के साथ रामपुर घाट पहुंचे। वहां मौजूद दोनों बच्चियों से उन्होंने वार्ता करने का काफी प्रयास किया परन्तु वे कुछ भी बताने में असमर्थ रही उसमें से, छोटी बच्ची गूंगी भी थी। लगभग तीन घण्टे के प्रयास के बाद ज्ञात हुआ कि दोनों बच्चियां थाना गहमर अन्तर्गत ग्राम जगवल की हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम बच्चियों को साथ लेकर उनके गांव पहुंची और उनकी माता से पूछताछ की मां से पता चला कि दोनों बच्चियां तीन दिन से लापता थीं। उनमें से एक का नाम अंशू उम्र 06 वर्ष व दूसरी चांदनी उम्र 03 वर्ष पुत्री पलामू, निवासी ग्राम जगवल थाना गहमर जनपद गाजीपुर हैं। अपनी बच्चियों को पाकर जहां मां खुशी से झूम उठी वहीं दोनों बच्चियां भी खिलखिला उठीं।

Visits: 138

Leave a Reply